नमस्कार मेरे प्रिय युवा साथियों , ये हम सबके लिए बड़े गौरव और अभिमान की बात है की हमारा संगठन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच दिनांक १७ जून को अपने १०००० दिन पुरे करेगा. इस गौरवशाली दिवस पर आप सभी युवा साथियों को हार्दिक शुब्कामना एवम बधाई. मंच के संस्थापक, सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी, सभी पूर्व शाखा अध्यक्ष तथा शाखा पदाधिकारियों का मै हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ जिन्होंने अपने जीवन का बहुमूल्य समय देकर आज मंच को इस मुकाम पर पहुचाया है. इन सबके इस योगदान को गौरवान्वित करना मंच के राष्ट्र, प्रान्त और शाखा स्तर पर सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का दायित्व बनता है. इसलिए आज दिनांक ५ अप्रेल से १५ जून तक का समय हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री ललित जी गाँधी ने संकल्प १०००० के रूप में मानाने का निश्चय किया है. इस शुभ अवसर पर उन्होंने मंच के सभी प्रान्तों को ये लक्ष्य दिए है. १००००...... सदस्य १००००...... यूनिट रक्तदान १००००...... वृक्षारोपण १००००...... नेत्र दान का संकल्प पत्र भरवाना आप सभी पदाधिकारियों से मेरा विनम्रता पूर्वक आग्रह है की १०००० के इस लक्ष्...