महाराष्ट्र मै सुखा पड़ने के वजह से कई गाव मै आज पीने के लिए पानी , जानवरों के लिए चारा मिलना भी मुश्किल हो गया है. इस बिकट स्थीती का सामना करने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता आम आदमी के मदद के लिए आगे आये है. अहमदनगर जिल्हे के खंडाला गाव मै जबतक बारसात नहीं होती या जब तक सूखे की समस्या है तबतक युवा मंच की और से उस गाव मै चारा और पानी की व्यवस्ता की जायेगी ऐसा संकल्प लिया गया है ऐसी जानकारी युवा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप भंडारी ने दी. युवा मंच के मार्गदर्शक और अहमदनगर के सांसद दिलीपभाई गांधी के जन्म दिन के मौके पर इस योजना का शुभारंभ सांसद दिलीपभाई गांधी के करकमलो द्वारा गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी, प्रांतीय ससचिव भारत गांधी, अहमदनगर शाखा अध्यक्ष सुमित वर्मा, भरत भुरट, अविनाश सखला, महेश गूगले, खंडाला गाव के लोग बड़ी संख्या मै उपस्थातित थे. इस अवसर पर संसद गांधी ने युवा मंच के कार्यो का गौरव किया और कहा के मारवाड़ी युवा मंच की यह निस्वार्थ सेवा ही है जिसके कारण युवा मंच आज देश का सबसे बड़ा सामाजिक संघटन है. ...