अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय लघु अधिवेशन गुजरात की उद्योग नगरी सूरत मे ८ और ९ जून २0 १ ३ को संपन हुआ जिस मे पुरे हिंदुस्तान से युवा साथी भरी संख्या मे उपस्तित थे। राजस्थान के राज्य मंत्री तथा राजस्थान फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन राजीवजी अरोरा , अहमदनगर के सांसद दिलीपजी गांधी , सूरत के युवा विधायक हर्षजी संघवी , युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललितजी गांधी , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमजी अगरवाल, राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगीताजी शाह , नंदकिशोर अगरवाल, रमण अगरवाल, रवि अगरवाल, अतुल झवर अदि की प्रमुख उपस्तिथि मे यहाँ कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।