जैन समाज के नये पर्व की शुरवात - ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी सेल ( अखिल भारतीय जैन अल्पसंखयक सेल ) की स्थापना जैन समाज को केंद्र शासन द्वारा अल्पसंख्यक दर्जा मिलनेसे समाज बंधुओ को इसका क्या लाभ है.....? शासन द्वारा क्या योजनाये है.....? इन योजनाओ का लाभ हम कैसे उठा सकते है......? हमारे तीर्थ स्थलों को किस प्रकार के फायदे है और किस प्रकार से अब उन्हें सुरक्षा मिल सकते है, शैक्षणिक संस्थाओ को क्या लाभ मिलसकता है ऐसे कई प्रश्न जैन बंधुओ के मन मे अनउत्तरित है। जैन समाज जो हमेशा देता आया है उसे सरकार से कुछ लेनेकी क्या जरुरत है। हमे अनुदान क्यों चाहिए , दर्जा मिलनेसे हम देश के मुख्य प्रवाह से अलग तो नहीं होगे, ऐसे भी कुछ सवाल कुछ समाज बंधुओ के मन मे घर कर रहे है। जैन समाज सर्व साधारण रूप से सक्षम है परन्तु बहोत से समाज बांधव अल्प उत्पन्न की श्रेणी मे भी आते है , ऐसे परिवारो के बच्चो के लिए उच्च शिक्षा के लिए, व्यापार वृद्धि के लिए, स्वयंरोजगार के लिए अल्पसं...