"वीरसेवक"
आज की परिस्थिती मे लॉक डाऊन के चलते छोटीमोटी बीमारियों के लिए आम आदमी डॉक्टर के पास जानेके लिए कतराता है और यदि वह चला भी जाये तो खामखा संक्रमण का शिकार बन जाता है। इस गंभीर समस्या पर समाधान हेतू भाजपा अल्पसंख्यांक मोर्चा (जैन) की ओर से भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर 🩺📱 *"वीर सेवक"* 🇵🇹 प्रकल्प की शुरुवात की जा रही है, जिस के माध्यम से आम जनता को घर बैठे विभिन्न स्पेशालिस्ट डॉक्टर का मार्गदर्शन विन्या मूल्य प्राप्त होगा। 🇵🇹 संकल्पना 🇵🇹 संदीप भंडारी | प्रदेश प्रमुख भाजपा अल्पसंख्यांक मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश (जैन)